पटना : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि के विकास के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है. यहां 76 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर हैं. किसानों की आमदनी बढ़ेगी, तो जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद)भी बढ़ेगा.
उक्त बातें उन्होंने राज्य किसान आयोग की ओर से ‘मशरूम उत्पादन : समस्याएं एवं संभावनाएं ’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि देश में प्रसंस्करण और भंडारण की कमी से काफी मात्र में उपज नष्ट हो जाती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि रोड मैप की सफलता से उत्साहित होकर सरकार ने दूसरा कृषि रोड मैप तैयार किया है. इसमें कृषि को विकसित करने से जुड़े कई कार्यक्रमों को शामिल किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मशरूम एक बेहतरीन पोषक आहार है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसके बारे में बताने की जरूरत है.
इसकी पोषकता को देखते हुए ही इसे मध्याह्न भोजन में शामिल करने की बात चली थी. राज्य में मशरूम उत्पादन की काफी संभावनाएं हैं. कृषि रोड मैप में इसे खासतौर से तवज्जो दिया गया है. इसके कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कुछ गड़बड़ी आयी है, तो इसमें ‘कोर्स करेक्शन’ (सुधार) कर दिया जायेगा. मौके पर लघु जल संसाधन मंत्री मनोज कुशवाहा, किसान आयोग के अध्यक्ष सीपी सिन्हा, आयोग के सदस्य मृत्युंजय कुमार, उद्यान निदेशक अरविंदर सिंह, कृषि निदेशक विनय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.