21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों की महापरीक्षा आज

पटना: सूबे के प्राइमरी व मिडिल स्कूल में पढ़नेवाले क्लास तीन, पांच और सात के सभी बच्चों की सोमवार (22 सितंबर) को गुणवत्ता जांच की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में साढ़े 72 हजार प्रारंभिक स्कूलों के करीब 55-60 लाख बच्चे बैठेंगे. संबंधित स्कूल को ही सेंटर बनाया गया है. सुबह 10 से 12 बजे तक […]

पटना: सूबे के प्राइमरी व मिडिल स्कूल में पढ़नेवाले क्लास तीन, पांच और सात के सभी बच्चों की सोमवार (22 सितंबर) को गुणवत्ता जांच की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में साढ़े 72 हजार प्रारंभिक स्कूलों के करीब 55-60 लाख बच्चे बैठेंगे. संबंधित स्कूल को ही सेंटर बनाया गया है. सुबह 10 से 12 बजे तक यह परीक्षा होगी.

इसका उद्देश्य बच्चों की गुणवत्ता के साथ-साथ शिक्षकों के स्तर का पता लगाना है. हिंदी और गणित के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे. उर्दू स्कूलों में हिंदी की जगह उर्दू के प्रश्न पत्र दिये जायेंगे. बच्चों को सही जवाब के आगे सही निशान लगाना होगा.

क्लास तीन के लिए हिंदी व गणित के 28-28 नंबर के सवाल होंगे. वहीं, क्लास पांच के लिए 33 अंक के हिंदी व 35 अंक के गणित के प्रश्न होंगे, जबकि क्लास सात के लिए दोनों विषयों के 40-40 अंक के सवाल होंगे. जो बच्चे इस गुणवत्ता परीक्षा में असफल होंगे, उन्हें विशेष रूप से पढ़ाया जायेगा और बाद में उनकी गुणवत्ता की परीक्षा ली जायेगी. इस परीक्षा का आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना ने किया है. एजुकेशन इनिशयेटिव ने प्रश्न पत्र तैयार किये हैं और उसका मूल्यांकन भी वही करेगी. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन पटना व शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक राहुल सिंह भागलपुर के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें