पटना:औषधी विभाग की टीम ने शनिवार को पटना, नालंदा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुंगेर व छपरा की 12 से अधिक दवा एजेंसियों पर छापेमारी की. इस दौरान 95 ऐसी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी, जो बिना बिल के खरीदी या बेची गयी हैं. पटना के जीएम रोड स्थित महिमा पैलेस स्थित मां वैष्णवी दवा एजेंसी में छापेमारी की गयी, जहां 25 दवाओं को गैरकानूनी तरीके बाजार से खरीदा और बेचा गया है.
इन दवाओं पर रोक लगाने के बाद विभाग की ओर से एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. अगर जवाब संतोषजनक नहीं होगा, तो एजेंसी का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है. स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार को पटना सहित पांच जिलों की 12 एजेंसियों पर छापेमारी कार्रवाई की गयी. जांच के दौरान टीम यह देख रही है कि जो भी दवा बाजार में बेची गयी है उसी बिलिंग की गयी है या नहीं. जो दवाइयां एजेंसी ने मंगवाई हैं, उसका पेपर है या नहीं.