पटना: बिहार के जेलों में कैदियों के मनोरंजन के लिए यहां की 21 जेलों में बंदियों का म्यूजिक बैंड तैयार किया जा रहा है.
जेल महानिरीक्षक आनंद किशोर ने बताया कि पटना शहर स्थित केंद्रीय आदर्श कारा बेउर जेल सहित प्रदेश की 21 जेलों में बंदियों का ‘म्यूजिक बैंड’ तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंदियों को संगीत का प्रशिक्षण दिए जाने के लिए कई जेलों में वाद्य यंत्र की खरीदारी कर ली गयी है.
आनंद ने बताया कि बेउर जेल में वाद्य यंत्रों की खरीदारी के बाद वहां संगीतज्ञ आचार्य गजेंद्र मिश्र, संजय कुमार और वीरेंद्र कुमार द्वारा 45 बंदियों को विभिन्न वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बेउर जेल में बंदी सप्ताह में पांच दिन स्पैनिश गिटार, हारमोनियम, ढोलक, तबला, ड्रम, कांगो, इलेक्ट्रोनिक तानपुरा, स्केल चेंजर, सिंथेसाईजर कीबोर्ड, बांसुरी, नाल, झाल आदि वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि बंदियों द्वारा संगीत प्रशिक्षण प्राप्त कर लिए जाने पर समय-समय पर जेल के भीतर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान वे अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर वहां मौजूद बंदियों का मनोरंजन कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के इन जेलों का म्यूजिक बैंड तैयार हो जाने उनके बीच भविष्य में इनके बीच अंतर जेल संगीत प्रतियोगिता भी आयोजित कराने की योजना है.