पटना : जदयू के आठ बागी विधायकों की सुनवाई के लिए विधानसभा की अदालत ने 27 तारीख निर्धारित की है. जदयू के चार बागी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, नीरज बबलू, राहुल शर्मा और रवींद्र राय पर बहस पूरी हो चुकी है. इन्हें लिखित जवाब देने के लिए मंगलवार की तिथि निर्धारित की गयी थी. इनके वकील ने इसके लिए समय मांगा. अदालत ने निर्णय सुरक्षित रख लिया है.
अधिवक्ता के जवाब के बाद आगे का निर्णय कोर्ट लेगा. इधर,अन्य चार विधायक पूनम देवी, सुरेश चंचल,अजीत कुमार व मदन सहनी के मामले में बहस की तिथि 27 निर्धारित की गयी है. विधायक पूनम देवी ने बताया कि 27 सितंबर को मामले पर बहस होगी.