Advertisement
बैंक के अंदर ही कट गया झोला
पटना : बेऊर स्थित महावीर कॉलोनी निवासी ठेकेदार उदय शंकर पांडेय एसबीआइ मेन ब्रांच के काउंटर पर पैसा जमा करने के बाद वापस मेन गेट पर लौटे. इसी बीच उचक्कों ने उसका झोला काट कर 25 हजार रुपये निकाल लिये. यह घटना ठेकेदार के साथ गुरुवार को घटित हुई. वे अपने भतीजे के एकाउंट में […]
पटना : बेऊर स्थित महावीर कॉलोनी निवासी ठेकेदार उदय शंकर पांडेय एसबीआइ मेन ब्रांच के काउंटर पर पैसा जमा करने के बाद वापस मेन गेट पर लौटे. इसी बीच उचक्कों ने उसका झोला काट कर 25 हजार रुपये निकाल लिये. यह घटना ठेकेदार के साथ गुरुवार को घटित हुई. वे अपने भतीजे के एकाउंट में पैसा जमा कराने के लिए गये थे.
उन्होंने घटना की जानकारी गांधी मैदान थाना पुलिस को दी है. ठेकेदार बैंक के अंदर जहां-जहां भी पैसा जमा कराने के दौरान गये थे, वहां के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज निकाल कर देखने का प्रयास किया. लेकिन, उन जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे घटना के समय खराब हो गये थे और फिर बाद में ठीक हो गये थे. ठेकेदार ने बैंक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया और बताया कि इतने बड़े बैंक में जब सीसीटीवी कैमरा खराब है, तो और बैंकों की क्या स्थिति होती होगी.
ठेकेदार उदय शंकर पांडेय ने बताया कि वे गुरुवार को अपने भतीजे के एकाउंट में 25 हजार जमा कराने के लिए गये थे. उनके पास 50 हजार थे. वह जब फस्र्ट फ्लोर स्थित स्पेशलाइज ब्रांच के काउंटर पर पहुंचा, तो यह जानकारी दी गयी कि उसके भतीजे का एकाउंट दूसरे बैंक का है, इसलिए उसका पैसा मेन ब्रांच में जमा होगा. इस जानकारी के बाद वह मेन ब्रांच के काउंटर पर पहुंचा और 25 हजार रुपये जमा कर दिया. बाकी के 25 हजार रुपये झोले में रखने के बाद कागजात की छाया प्रति कराने के लिए वह बैंक के मेन गेट पर पहुंचा. वहां पर कागजात निकालने के क्रम में पता चला कि झोला कटा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement