23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीइटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

पटना: मांगों को लेकर आक्रोश मार्च निकाल रहे टीइटी व एसटीइटी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां चटकायीं. डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका तथा विरोध करने पर दौड़ा कर पीटा. इस दौरान ट्रैफिक सिपाही व डीएसपी से झड़प हुई. पुलिस ने दो अभ्यर्थियों को पकड़ा. बाद में पुलिस ने कार्य […]

पटना: मांगों को लेकर आक्रोश मार्च निकाल रहे टीइटी व एसटीइटी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां चटकायीं. डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका तथा विरोध करने पर दौड़ा कर पीटा.

इस दौरान ट्रैफिक सिपाही व डीएसपी से झड़प हुई. पुलिस ने दो अभ्यर्थियों को पकड़ा. बाद में पुलिस ने कार्य में बाधा डालने के आरोप में दोनों पर एफआइआर दर्ज की. रविवार को कारगिल चौक से आर ब्लॉक के लिए आक्रोश मार्च निकाल रहे टीइटी अभ्यर्थी दिन में करीब 1.30 बजे डाक बंगला चौराहा पहुंचे. यहां पर मौजूद डीएसपी मुख्यालय प्रथम विजय कुमार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.

इस दौरान बहस होने लगी. अभ्यर्थियों के विरोध करने पर डीएसपी उनके हाथ से माइक लेने लगे. इस पर अभ्यर्थी भड़क गये. हंगामा बढ़ा,तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी. पुलिस ने मौके से दो अभ्यर्थी मार्केडय व मुख्तार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने देर शाम यातायात संचालक विनोद कुमार के आवेदन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआइआर दर्ज की.

सामूहिक गिरफ्तारी की चेतावनी : बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने रविवार की शाम चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में पुलिस ने पकड़े गये दो छात्रों को नहीं छोड़ा, तो संघ की ओर से सामूहिक गिरफ्तारी दी जायेगी. कोतवाली थाने में 2 सौ से अधिकअभ्यर्थियों ने गिरफ्तारी दी. तीन दिनों से अनशन पर बैठे टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थी रविवार को जन आक्रोश मार्च निकाल कर डाकबंगला चौराहा पहुंचे थे.

इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज की. इसके बाद दो छात्रों को पुलिस पकड़ कर कोतवाली थाना ले गयी. जन आक्रोश मार्च में छात्र संगठन एआइएसएफ, एआइएसए, छात्र राजद, छात्र एनसीपी और एआइडीएसओ शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें