17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप उपचुनाव: भोला प्रसाद यादव निर्विरोध निर्वाचित

पटना: विधान परिषद उपचुनाव में राजद प्रत्याशी भोला प्रसाद यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. उन्हें जदयू व कांग्रेस का भी समर्थन था. विधानसभा के सचिव सह परिषद चुनाव के रिटर्निग ऑफिसर हरे राम मुखिया ने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को इसकी घोषणा की और प्रमाणपत्र दिया. मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के […]

पटना: विधान परिषद उपचुनाव में राजद प्रत्याशी भोला प्रसाद यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. उन्हें जदयू व कांग्रेस का भी समर्थन था.

विधानसभा के सचिव सह परिषद चुनाव के रिटर्निग ऑफिसर हरे राम मुखिया ने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को इसकी घोषणा की और प्रमाणपत्र दिया. मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू के विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह ऊर्फ संजय गांधी, राजद के विधायक भाई वीरेंद्र समेत राजद के अन्य नेता मौजूद थे.

प्रो गुलाम गौस के इस्तीफे के कारण खाली हुई इस सीट के लिए एकमात्र भोला प्रसाद यादव ने नामांकनपत्र दाखिल किया था. गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. दोपहर चार बजे उन्हें प्रमाणपत्र लेने के लिए सूचना दी गयी थी. उनका कार्यकाल 21 जुलाई, 2016 तक होगा. निर्वाचित होने के बाद उन्होंने बताया कि यह क्षण मेरे लिए गौरव का है. राजनीति में संभावनाएं रहती हैं. हर व्यक्ति इसी को लेकर सार्वजनिक जीवन में आता है. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि उनके कारण उन्हें यह पद मिला है.

निर्विरोध निर्वाचित होने पर श्री यादव को राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे, विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, विधायक भाई वीरेंद्र, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, शक्ति सिंह यादव, मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार तिवारी, मनीष कुमार यादव, प्रगति मेहता, डॉ एपी सिंह, राम नरेश यादव, वागेश्वर बबलू, भाई अरुण, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, सत्येंद्र पासवान, खुर्शीद आलम सिद्दीकी व चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने स्नेह व सम्मान दिया है. महागंठबंधन नेताओं के विश्वास के कारण गंठबंधन को और ताकत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें