10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन मालिक की गोली मारकर हत्या

बख्तियारपुर: निर्माणाधीन फोर लेन पर चंपापुर गांव के पास पीकअप वैन के चालक सह मालिक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार खुसरूपुर के तेल्हार गांव निवासी सिनोधी यादव अपने पुत्र व भतीजे के साथ मवेशी लाद कर पीकअप वैन […]

बख्तियारपुर: निर्माणाधीन फोर लेन पर चंपापुर गांव के पास पीकअप वैन के चालक सह मालिक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे की है.

जानकारी के अनुसार खुसरूपुर के तेल्हार गांव निवासी सिनोधी यादव अपने पुत्र व भतीजे के साथ मवेशी लाद कर पीकअप वैन को ड्राइव करते हुए बख्तियारपुर से गांव की ओर लौट रहे थे. इसी बीच चंपापुर के पास ट्रैक्टर से उनका मार्ग अवरुद्ध कर चंपापुर के अपराधी नीतीश यादव ने सिनोधी यादव पर फायरिंग करते हुए तीन गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद फोर लेन से उतर कर एनएच-30 से बख्तियारपुर की ओर ट्रैक्टर के साथ भाग रहे अपराधी को पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस घटना में संलिप्त चंपापुर के राजकुमार यादव व गेन्हारी यादव फरार हो गये. घटना के कारण के बारे में मृतक के पुत्र सूरज कुमार का कहना है कि 2009 में सिनोधी यादव व राजकुमार यादव ने पार्टनरशीप में एक ट्रक खरीदा था, जो फिलहाल तिलैया थाने में बंद है.

राजकुमार का कहना था कि ट्रक सिनोधी के कारणों से ही थाने में सड़ रहा है. इसके लिए वह सिनोधी को जिम्मेवार मानते हुए अपने हिस्से के पैसे को मांगने पर उतारू था. वहीं मृतक पैसा देने को तैयार नहीं था. इसी से खार खाये राजकुमार ने नीतीश व गेन्हारी के साथ सुनियोजित ढंग से सिनोधी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे तथा शव के साथ-साथ पीकअप वैन व ट्रैक्टर को कब्जे में कर थाने ले आये. पुलिस राजकुमार एवं गेन्हारी यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

एक लाख की रंगदारी मांगी

पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा में रहनेवाले अब्दुल सईद ने एक लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि वह किराया पर मकान लेकर रहता है. नित्यानंद कुआं के पास जमीन लेकर मकान बना रहा है, वहीं का परवेज उससे रंगदारी में एक लाख रुपये मांगता है, उसने 50 हजार रुपये दिये, लेकिन 50 हजार के लिए वो धमकी दे रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें