गिरफ्तारी पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
लखीसराय : एक सप्ताह पूर्व किऊल-बरौनी रेल खंड पर डाउन मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट के दौरान दो यात्रियों की हत्या के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने किऊल-मोकामा रेल खंड के मनकठा रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे तक ट्रैक को जाम रखा. इस दौरान ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे व हवाई फायरिंग की. इससे पूर्व घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी की. इसके बाद भीड़ में से कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग की. ग्रामीणों द्वारा की गयी रोड़ेबाजी में 13 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, जिनमें टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा तीन महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना है. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौर्य एक्सप्रेस कांड में संदेह के आधार पर लखीसराय पुलिस के सहयोग से हथिदह रेल पुलिस गुरुवार को अमहरा ग्राम पंचायत समिति सदस्या सविता देवी के पति निरंजन साव को गिरफ्तार कर पटना ले गयी थी. ग्रामीणों ने शुक्रवार को भी निरंजन साव को निदरेष बताते हुए मनकठा स्टेशन पर ट्रैक को जाम कर हंगामा किया था.