पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र के बचाव में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के बयान पर भाजपा गरम है. बुधवार को भाजपा महिला मोरचा ने विरोध में प्रदर्शन किया और शरद यादव का पुतला फूंका.
भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा साहू के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय से जुलूस भी निकाला. विधान पार्षद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रो. सूरज नंदन कुशवाहा ने शरद यादव के बयान को अनैतिकता को बढ़ावा देने वाला बयान करार दिया है.
उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि बोधगया के होटल आरके पैलेस में महिला पुलिसकर्मी के साथ मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र क्या कर रहे थे? ऐसे में शरद यादव का यह कहना कि दिल ही तो है. दुर्भाग्यपूर्ण और नैतिकता को तिलांजलि देने वाला बयान है. राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते वह मामले की जांच का निर्देश देते, चरित्रवान होने का उपदेश देते तो अच्छा रहता.
इस मामले में नीतीश कुमार की रहस्यमय चुप्पी पर भी उन्होंने आश्चर्य जताया. बाद में आयकर गोलंबर पर मोरचा की कार्यकर्ताओं ने शरद यादव का पुतला फूंका. सुषमा साहु ने शरद यादव के बयान को महिला विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला बयान करार दिया. पुतला दहन कार्यक्रम में महिला मोरचा की चंचल सिंह, राज कुमारी सिंह, चंपा पासवान, शीला श्रीवास्तव, मधु कुमारी, करुणा विद्यार्थी और अनामिका सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थीं.