7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अक्तूबर तक 27 हजार उर्दू शिक्षकों की होगी बहाली’

पटना : बिहार के शिक्षा मंत्री पी के शाही ने आज कहा कि आगामी अक्तूबर महीने तक बिहार में 27 हजार उर्दू शिक्षकों की बहाली कर ली जाएगी. बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के उच्च माध्यमिक परीक्षा फल को आज जारी करते हुए शाही ने कहा कि आगामी अक्तूबर महीने तक बिहार में […]

पटना : बिहार के शिक्षा मंत्री पी के शाही ने आज कहा कि आगामी अक्तूबर महीने तक बिहार में 27 हजार उर्दू शिक्षकों की बहाली कर ली जाएगी.

बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के उच्च माध्यमिक परीक्षा फल को आज जारी करते हुए शाही ने कहा कि आगामी अक्तूबर महीने तक बिहार में 27 हजार उर्दू शिक्षकों की बहाली कर ली जाएगी.

उन्होंने कहा कि इसको लेकर आगामी 20 जून तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और परीक्षा 22 सितंबर और परिणाम की घोषणा आगामी 21 अक्तूबर को कर दी जाएगी. शाही ने कहा कि उर्दू शिक्षकों के साथ-साथ प्रदेश में बंगला भाषा के शिक्षकों की भी नियुक्ति कर दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड को और अधिक सुदृढ बनाया जाएगा और यह कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रधानसचिव अमरजित सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में आयोजित टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण 1.47 लाख परीक्षार्थियों में से करीब 68 हजार को जुलाई महीने तक नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जाएगा जिसमें प्राथमिक शिक्षक 62 हजार और उच्च माध्यमिक के करीब छह हजार शिक्षक शामिल हैं.

सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में पंचायत स्तर पर इस वर्ष खोले जाने वाले एक हजार उच्च विद्यालयों के लिए विभाग को अतिरिक्त 500 करोड रुपये की राशि का आवंटन प्राप्त हो गया है और उनके निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें