7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे पर गायत्री देवी ने फिर ठोंका अपना दावा

पटना: पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड से पिछले दिनों बच्च चोरी के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. जिस महिला के पास से बच्चे को पुलिस ने नेउरा से बरामद किया था, अब उस महिला ने बच्चे पर अपना दावा ठोक दिया है. महिला गायत्री देवी ने रविवार को प्रभात खबर के दफ्तर […]

पटना: पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड से पिछले दिनों बच्च चोरी के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. जिस महिला के पास से बच्चे को पुलिस ने नेउरा से बरामद किया था, अब उस महिला ने बच्चे पर अपना दावा ठोक दिया है. महिला गायत्री देवी ने रविवार को प्रभात खबर के दफ्तर पहुंच कर कहा कि जिस बच्चे को पुलिस उसके पास से ले गयी, वह पीएमसीएच से चोरी हुआ बच्च नहीं है. इस बच्चे की असली मां राजा बाजार की रहनेवाली है. गायत्री देवी ने बच्चे के डीएन टेस्ट कराने के लिए न्यायालय में अर्जी दी है.

सवाल: आखिर कौन है मां
बच्च चोरी के आरोप में फंसी गायत्री देवी की माने, तो उसने उस बच्चे को फुलवारी की एक महिला से गोद लिया था. उसने उस महिला की सेवा नौ महीने तक की और उसके बाद उस बच्चे को गोद लिया. गायत्री देवी ने बताया कि फुलवारी की रहनेवाली महिला, जिससे उसने बच्च गोद लिया है, वह काफी गरीब है. उसकी मां को कैंसर भी है. वह गर्भ धारण करने के बाद बच्चे को पैदा नहीं करना चाहती थी. जब इसकी जानकारी उसे मिली, तो उसने उस महिला से बात की और कहा कि वह जन्म के बाद बच्च मुझे सौंप दे और हुआ भी ऐसा ही. गलती सिर्फ इतनी हुई कि कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्चे को गोद नहीं लिया गया और इसी का फायदा पुलिस ने उठाया. गायत्री देवी ने कहा कि पुलिस ने बेटी के पास से बच्चे को ले लिया और मुङो गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने मारपीट की.

मांग: कराया जाये डीएनए टेस्ट
गायत्री देवी ने कहा कि जिस बच्चे को पुलिस उठा कर अपने साथ ले गयी है, उसका डीएनए टेस्ट कराने की जरूरत है, जिसकी स्वीकृत कोर्ट से मिल चुकी है, लेकिन पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की प्रक्रिया में धीमी गति से काम कर रही है. इसलिए जरूरी है कि डीएनए टेस्ट कराया जाये और इस प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय तरीके से की जाये.

दावा: मैं नहीं गयी पीएमसीएच
गायत्री देवी ने कहा कि आज तक कभी भी पीएमसीएच नहीं गयी हूं. पुलिस ने फुटेज के आधार पर मुङो गिरफ्तार किया है, लेकिन यह सही नहीं है. हम जानते हैं कि बच्च मेरा है और हम इसके लिए दूर तक लड़ेंगे. बच्चे की असली मां की जानकारी भी मुङो है और डीएनए टेस्ट के लिए वह भी तैयार है. टेस्ट की रिपोर्ट आते ही सब सामने आ जायेगा.

फ्लैश बैक: 16 से 22 मई तक
16 मई को कलावती देवी को प्रसव के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया. प्रसव के बाद 18 मई की सुबह बच्चे की चोरी हो गयी. पुलिस में मामला दर्ज कराया गया और 22 मई की सुबह बच्चे को नेउरा से बरामद करने का दावा ठोका गया. बच्चे को बरामद कर पुलिस ने मां को सौंप दिया. वहीं, एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बरामद बच्चे के डीएनए जांच के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका था.

इसके लिए न्यायालय में अर्जी दी गयी है. न्यायालय के आदेश के बाद बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जायेगा, तो मामला पूरी तरह से साफ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें