पटना: नकली व एक्सपायस दवाओं के साथ गिरफ्तार नदीम अकरम ह्दय रोग के साथ ही बच्चों की एक्सपायरी दवाओं को भी रैपर बदल कर बाजार में सप्लाइ कर रहा था. शनिवार की रात ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने जब छापेमारी की , तो उसके पास से एक्सपायरी दवाओं का भी जखीरा मिला. वह यह गोरखधंधा काफी समय से कर रहा था.
हालांकि उसका कहना है कि वह करीब डेढ़ सालों से इस गोरखधंधे में था. उसका एक पार्टनर गुड्ड भी है, जो फिलहाल फरार है. दवा मंडी गोविंद मित्र रोड स्थित बेनी माधव लेन के जिस गणोश पाठक के घर में नदीम गोरखधंधा कर रहा था, वहां दो और गोदाम मिले है जो काली फार्मा व मेट्रो सजिर्कल की है. इन दोनों गोदामों को ड्रग इंस्पेक्टरों ने सील कर दिया है.
सोमवार को इसे खोला जायेगा. इन दोनों के गोदाम का लाइसेंस भी नहीं है. इनमें भी नकली व अवैध दवायें होने का शक है. ड्रग इंस्पेक्टर सचिदानंद विक्रांत ने बताया कि बेनी माधव लेन के ही अमित ड्रग से भी प्रतिबंधित दवाएं बरामद की है.
बरामद दवाओं में नीमो किड व नी-शिप है. इन दोनों दवाओं को सरकार ने वर्ष 2011 में ही प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बावजूद अमित ड्रग के मालिक अमित रंजन इसे धड़ल्ले से बेच रहा था. काफी मात्र में ये दवाएं भी मिली है. अमित के खिलाफ भी पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है.