बिहार पंचायत चुनावों में वोट नहीं दे सकेंगे 1.40 लाख वोटर, जानिये क्या है कारण

इस बार पंचायत चुनावों में पटना जिले के कुल 2442029 मतदाताओं में से 140199 मतदाता वोट नहीं दे पायेंगे. ऐसा इसलिए कि इन 1.40 लाख मतदाताओं को नगर निकायों में शामिल कर दिया गया है. उनकी पंचायत अब नगर निकाय का हिस्सा हो गयी है.

By Prabhat Khabar | August 26, 2021 12:01 PM

पटना. इस बार पंचायत चुनावों में पटना जिले के कुल 2442029 मतदाताओं में से 140199 मतदाता वोट नहीं दे पायेंगे. ऐसा इसलिए कि इन 1.40 लाख मतदाताओं को नगर निकायों में शामिल कर दिया गया है. उनकी पंचायत अब नगर निकाय का हिस्सा हो गयी है.

ये मतदाता जिले के छह प्रखंडों के हैं. जिनमें बिहटा प्रखंड के 35,225 मतदाता, धनरुआ प्रखंड के 6,466 मतदाता, संपतचक प्रखंड के 54,105 मतदाता, पुनपुन प्रखंड के 10,172 मतदाता, पालीगंज प्रखंड के 24,269 मतदाता, मसौढ़ी प्रखंड के 9,962 मतदाता शामिल हैं.

नगर निकायों में शामिल होने के बाद इनका नाम पंचायत मतदाता सूची से काट दिया गया है. अब जिले में पंचायत चुनाव के मतदाताओं की कुल संख्या अब 23,01,830 हो गयी है.

पंचायत चुनावों में 11,64,312 महिला मतदाता हैं

जिले में महिला मतदाताओं की संख्या करीब आधी है. 12,77,664 पुरुष मतदाता हैं और 11,64,312 महिला मतदाता हैं. प्रखंडों के हिसाब से महिला मतदाताओं की संख्या देखे तो अथमलगोला प्रखंड में 29581, बख्तियारपुर में 59605, बाढ़ में 47920, बेलछी में 21773, बिहटा में 85388, बिक्रम में 51509 महिला मतदाता हैं.

दानापुर में 49732, दनियावां में 25044, धनरूआ में 75493, दुल्हिन बाजार में 43699, फतुहा में 48323, घोसवारी में 23746, खुसरूपुर में 29406, संपतचक में 38271, पुनपुन में 47888, फुलवारी शरीफ में 67642, पटना सदर में 27594, पंडारक में 54008, पालीगंज में 93669, नौबतपुर में 62461, मोकामा में 44543, मसौढ़ी में 64513, मनेर में 72504 महिला मतदाता हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version