पटना: स्कूल संचालकों में पुलिस का खौफ बिलकुल नहीं है. शायद यही कारण है एक दर्जन स्कूलों को छोड़ कर अन्य ने पुलिस के आदेश को महज हवाबाजी माना और मांगी गयी जानकारी मुहैया नहीं करवाई. पटना पुलिस ने छात्र-छात्रओं की सुरक्षा को देखते हुए नौ अप्रैल को सभी स्कूल संचालकों से उनके यहां चलनेवाली बसों का ब्योरा मांगा था. उनसे 20 अप्रैल तक 11 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी, लेकिन मात्र एक दर्जन स्कूलों ने ही ब्योरा सौंपा, जबकि यहां निबंधित स्कूलों की संख्या 100 के करीब है.
फिर भेजा जायेगा नोटिस : पुलिस उपाधीक्षक ( यातायात तृतीय ) नरेश मोहन झा ने बताया कि अब राजधानी के स्कूलों को फिर से इस संबंध में नोटिस जारी किया जायेगा. उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर वे इस दौरान चलनेवाली बसों का ब्योरा नहीं सौंपते हैं, तो उन पर कार्रवाई होगी. स्कूलों को यह हिदायत भी दी गयी है कि वे क्षमता से अधिक बच्चों को बसों पर न चढ़ाएं.
इन्होंने सौंपा ब्योरा : संत माइकल हाइस्कूल, आरपीएस, हर्ट मैन गल्र्स स्कूल, डीएवी खगौल, संत कैरेंस, बीडी पब्लिक, डॉन बॉस्को, होली क्रॉस इंटरनेशनल, संत जोसेफ लोदीपुर, केंद्रीय विद्यालय बेली रोड.