फुलवारीशरीफ: रविवार की सुबह गोपालपुर थाना के संपतचक प्रखंड गेट के समीप ट्रैक्टर और ट्रक की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को एनएमसीएच भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धनरूआ थाने के औरंगपुर गांव निवासी जोगिंदर पासवान की वृद्धा मां करुणा देवी का दाह- संस्कार करके फतुहा से लौटने के क्रम में घटना घटी.
इस घटना में मनोज पासवान (30 वर्ष) की मौत हो गयी ,जबकि जोगिंदर पासवान, धर्मेद्र पासवान, रामवृक्ष पासवान, प्रेम शंकर पासवान व मिथलेश पासवान घायल हो गये. सभी घायलों को आनन-फानन में एनएमसीएच भेजा गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चार घंटे तक पटना-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम करके प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की.
जाम के कारण सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, तो आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर तत्काल सामाजिक पेंशन योजना के तहत दस हजार रुपये दिये गये. उधर भाकपा (माले) के प्रदेश सचिव सत्यानंद कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल घायलों का हाल-चाल जानने के लिए एनएमसीएच पहुंचा, तो सचिव ने बताया कि एनएमसीएच में ठीक से इलाज नहीं चल रहा है. सारी दवाएं बाहर से खरीद कर आ रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.