10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध-तनातनी के बीच हटा अतिक्रमण

पटना सिटी : शुक्रवार को भी खटाल खोजने के अभियान में निकली टीम ने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कस दिया. नतीजतन विरोध व हंगामे के बीच अभियान के दौरान नौ अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगा कर नौ हजार की राशि वसूली गयी. दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि दोबारा अतिक्रमण दिखा, तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यह […]

पटना सिटी : शुक्रवार को भी खटाल खोजने के अभियान में निकली टीम ने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कस दिया. नतीजतन विरोध व हंगामे के बीच अभियान के दौरान नौ अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगा कर नौ हजार की राशि वसूली गयी.

दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि दोबारा अतिक्रमण दिखा, तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यह अभियान चौक थाना क्षेत्र में चलाया गया.

खटाल खोजने में निकली वक्फ की जमीन : अतिक्रमण व खटाल हटाने को लेकर अभियान चलाने के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक मौलेश्वर प्रसाद, सुबोध कुमार व विजय कुमार के साथ निगमकर्मियों के अलावा चौक थाना थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह भी निकले थे. अभियान की शुरुआत चिमनी घाट व कंगन घाट के पास से हुई. कुछ लोग वहां पर बने खटाल को वक्फ बोर्ड की जमीन बता कर अभियान चलाने का विरोध कर रहे थे.

विरोध पर उतरे लोगों ने टीम को बताया कि मामला न्यायालय में लंबित है. इसके बाद टीम यहां से लंगूर गली गयी. वहां पर भी खटाल डाले अरुण राय, संतन राय व राम सिंह को चिह्न्ति कर परिजनों को खटाल हटाने का आदेश देते हुए निजी जमीन होने का कागज दिखाने को कहा गया. अभियान के दौरान एक भी मवेशी टीम को नहीं मिला.

सड़क घेर दुकानदारी करने पर कसा शिकंजा : मवेशियों की तलाश में निकली टीम को जब मवेशी नहीं मिले, तो टीम ने सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया.

हरमंदिर गली से आरंभ हुए अभियान के दौरान अशोक राजपथ में चौक स्थित जनता होटल तक व गुरु गोविंद सिंह पथ में बैंक तक अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान विरोध व तनातनी की स्थिति जनता होटल के समीप सड़कों पर दुकानदारी करनेवालों से हुई. टीम ने नौ दुकानदारों से नौ हजार की राशि जुर्माने के मद में वसूल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें