पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के कोणार्क अपार्टमेंट में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई. मामला थाने तक पहुंच गया. लेकिन, फिर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया. बताया जाता है कि फ्लैट संख्या चार-बी में रहनेवाली अंशुमाला व चार-सी में रहनेवाली उषा सिंह और उनके परिजनों के बीच मारपीट हुई.
दरअसल, मंगलवार की सुबह उषा सिंह के फ्लैट के दरवाजे पर कूड़ा रखा था. उन्होंने समझा कि कूड़ा को अंशुमाला के परिजनों ने उनके दरवाजे पर जान-बूझ कर रख दिया है. इस बात को लेकर पहले आपस में बहस हुई और फिर मारपीट हुई.
इसके बाद दोनों पक्षों ने बुद्धा कॉलोनी थाने में शिकायत की. इसी बीच दोनों को जानकारी मिली कि अंशुमाला के घर का पालतू कुत्ता पॉलीथिन में रखे कूड़ा को मुंह में दबा कर लाया व उषा सिंह के दरवाजे पर रख कर चला गया. इसकी जानकारी मिलने पर दोनों ही पक्षों का गुस्सा शांत हो गया और फिर आपस में समझौता कर लिया. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुंवर ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है.