पटना: एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के पोलित ब्यूरो सदस्य कृष्ण चक्रवर्ती ने कहा कि जन आंदोलन के अभाव में भाजपा केंद्र की सत्ता में आयी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान हो गयी. इसके खिलाफ जनता आंदोलन करना चाह रही थी.
लेकिन, वामपंथी पार्टियां जिन पर आंदोलन का दारोमदार था, ने सहयोग नहीं किया. नतीजा पूंजीपति वर्ग की ही एक अन्य पार्टी भाजपा केंद्र में शासक बनी. एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के संस्थापक महासचिव शिवदास घोष के स्मृति दिवस पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि शिवदास घोष ने भी दुनिया के मजदूरों को क्रांति का रास्ता दिखाया.
मार्क्सवाद वस्तु के आधार पर समाज को चिंतन को जानने का प्रयास है. उन्होंने देश में कायम शोषण जुल्म के खिलाफ व फासीवादी ताकतों को रोकने के लिए वामपंथी जनवादी ताकत को एकजुट कर आंदोलन करने पर बल दिया. संगठन की बिहार राज्य कमेटी के सदस्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जनता के जनवादी आंदोलन का छीन रही है. अध्यक्षता पार्टी के राज्य सचिव शिवशंकर ने की.