सभी जलापूर्ति योजनाएं अगले साल मार्च तक पूरी होंगी

पटना : बुडको के प्रबंध निदेशक डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को जिलों में चल रही जलापूर्ति एवं राज्य योजनाओं की प्रगति के बारे समीक्षा की. दक्षिण बिहार में चल रहे सासाराम, डेहरी ऑन सोन, बिक्रमगंज, औरंगाबाद, दाउदनगर, जहानाबाद मखदुमपुर अरवल, नवादा गया और बोधगया सभी जगहों की योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2019 3:53 AM

पटना : बुडको के प्रबंध निदेशक डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को जिलों में चल रही जलापूर्ति एवं राज्य योजनाओं की प्रगति के बारे समीक्षा की. दक्षिण बिहार में चल रहे सासाराम, डेहरी ऑन सोन, बिक्रमगंज, औरंगाबाद, दाउदनगर, जहानाबाद मखदुमपुर अरवल, नवादा गया और बोधगया सभी जगहों की योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा बैठक की.

अमृत योजना के तहत पानी टंकी निर्माण व घर-घर कनेक्शन दिया जा रहा है. समीक्षा में पाया गया कि सासाराम जलापूर्ति योजना में करवंदिया में सात ट्यूबवेल बनाये जा रहे हैं. साथ ही 58 किलोमीटर पाइपलाइन में से 35 किलोमीटर पाइपलाइन का काम पूर्ण हो चुका है.
हाउस कनेक्शन का कार्य जारी है. इसके निर्माण पूरा होने से सासाराम के 40 वार्डों में जलापूर्ति शुरू होगी. इसी तरह से डेहरी ऑन सोन जलापूर्ति योजना में 14 पानी टंकी बनानी है, जिनमें 13 पूर्ण है. फरवरी 2020 तक यहां का काम पूरा हो जायेगा. बिक्रमगंज जलापूर्ति योजना के अंतर्गत 13 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जानी है.
इनमें अब तक 12 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो गया है. 1761 में से 1050 हाउस कनेक्शन कर दिया जा चुका है. जनवरी में कार्य पूरा हो जायेगा. औरंगाबाद जलापूर्ति योजना के तहत 28 किलोमीटर पाइपलाइन बिछानी है. अब तक 23 किलोमीटर पाइपलाइन बिछायी जा चुकी हैं. 900 घरों को जोड़ना है. इससे सात वार्ड पूरी तरह से कवरेज हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version