एक माह में तैयार होगा इंद्रपुरी में सर्विस लेन, हो रही परेशानी

पटना : आर-ब्लॉक-दीघा सड़क निर्माण के दौरान इंद्रपुरी में सर्विस लेन बनाने के लिए खोदे गये सड़क से इस इलाके में रहनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. इंद्रपुरी रोड संख्या एक से लेकर पांच तक मुख्य गली के सामने ही सड़क खोदने से लोग गिर कर घायल हो रहे हैं. सुरक्षा के लिए न […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 10, 2019 8:06 AM

पटना : आर-ब्लॉक-दीघा सड़क निर्माण के दौरान इंद्रपुरी में सर्विस लेन बनाने के लिए खोदे गये सड़क से इस इलाके में रहनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. इंद्रपुरी रोड संख्या एक से लेकर पांच तक मुख्य गली के सामने ही सड़क खोदने से लोग गिर कर घायल हो रहे हैं.

सुरक्षा के लिए न तो कोई व्यवस्था की गयी है. न ही कोई चिह्न गाया गया है ताकि लोग सतर्क हों सकें. खासकर रात में आने-जानेवाले पैदल लोगों को भी परेशानी होती है. निर्माण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सर्विस लेन को तैयार होने में एक माह से अधिक समय लगेगा. इस सर्विस लेन के बनने के बाद उससे आगे इंद्रपुरी की मुख्य गली के सामने सड़क को खोदा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version