बिहार : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बटन दबा कर भेजा 2.64 लाख श्रमिकों के खाते में 112 करोड़

पटना : पेंशन सप्ताह (30 नवंबर से 06 दिसंबर) के दौरान श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित राजकीय समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बटन दबा कर 2.64 लाख निबंधित श्रमिकों के खाते में चिकित्सा सहायता मद की 112 करोड़ की राशि हस्तांतरित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2019 6:16 PM

पटना : पेंशन सप्ताह (30 नवंबर से 06 दिसंबर) के दौरान श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित राजकीय समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बटन दबा कर 2.64 लाख निबंधित श्रमिकों के खाते में चिकित्सा सहायता मद की 112 करोड़ की राशि हस्तांतरित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों,व्यापारियों व स्वरोजगारियों के लिए शुरू की गयी पेंशन योजना में लाभार्थी के समतुल्य केंद्र सरकार अपना अंशदान दे रही है. उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लाभार्थियों की प्रीमियम राशि 5 साल तक राज्य सरकार जमा करेगी.

सुशील मोदी ने कहा कि अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति बीमा योजना से अब तक 2 करोड़ 90 लाख लोग लाभान्वित हैं. अटल पेंशन योजना में बिहार के 17 लाख लोग शामिल हैं. 5,278 लोगों को दुर्घटना व मृत्यु की स्थिति में 2-2 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गये 4 करोड़ 55 लाख खातों में 10 हजार करोड़ से ज्यादा जमा करायेगये हैं. बैंकों ने 26 लाख लोगों को 298 करोड़ का छोटा-छोटा कर्ज दिया है.

बिहार में 2017-18 में 59 लाख 73 हजार वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को 2,231 करोड़ रुपये और 2018-19 में 63 लाख 34 हजार को 2,980 करोड़ की राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में दी गयी. 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी को पेंशन देने का सरकार ने निर्णय लिया है. अभी तक 16 लाख लोगों ने इसके लिए आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला श्रमिकों के मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ा कर 26 सप्ताह सवैतनिक कर दिया है. बिहार निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड में 16 लाख मजदूर निबंधित है. बिहार में भी महिला निर्माण मजदूरों के सवैतनिक मातृत्व अवकाश में बढ़ोत्तरी करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version