9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे नहीं चले ऑटो

चालकों ने किया नाजायज वसूली का विरोध पटना : स्टैंड के नाम पर ठेकेदार के लोगों द्वारा अवैध वसूली के विरोध में ऑटोचालकों ने परिचालन ठप रखा. सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक शहर के विभिन्न मार्गो में ऑटो का चलना बंद रहा. अचानक से ऑटो का परिचालन बंद होने से लोगों को […]

चालकों ने किया नाजायज वसूली का विरोध

पटना : स्टैंड के नाम पर ठेकेदार के लोगों द्वारा अवैध वसूली के विरोध में ऑटोचालकों ने परिचालन ठप रखा. सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक शहर के विभिन्न मार्गो में ऑटो का चलना बंद रहा.

अचानक से ऑटो का परिचालन बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. लोगों को पैदल अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा या फिर नगर बस सेवा में ठूंस कर जाने की मजबूरी रही. दोपहर तीन बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई व ऑटो का परिचालन शुरू हो सका. उधर वसूली को लेकर हुए विवाद के दौरान कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया.

दिन भर थाने में बैठाने के बाद हिदायत के साथ उन्हें छोड़ा गया. उन पर बिना टेंडर के ही ऑटोचालकों से 10 रुपये प्रति घंटा वसूलने का आरोप लगाया गया था. शनिवार को टाटा पार्क में सुबह सात बजे ठेकेदार के लोगों द्वारा ऑटोचालकों से स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली की जाने लगी. ठेकेदार के लोगों ने चालकों से कहा कि स्टैंड की नीलामी नगर निगम द्वारा किये जाने पर उन्होंने ये पैसे लिये हैं.

ठेकेदार द्वारा नगर निगम के नाम से रसीद छाप कर उस पर प्रत्येक ऑटोचालक से एक घंटे के लिए 10 रुपये लिया गया. पहले तो ऑटोचालकों ने दे दिया. जब इसकी जानकारी अन्य चालकों को मिली, तो वे टाटा पार्क पहुंच कर इसका विरोध किया. इस दौरान चालक व ठेकेदार के लोगों में तू-तू, मैं-मैं हुई. ठेकेदार के लोगों द्वारा गांधी मैदान स्थित काली मंदिर के पास ऑटो स्टैंड में अवैध वसूली करने की जानकारी मिली.

जंकशन गोलंबर किया जाम : अवैध वसूली के खिलाफ ऑटोचालक सुबह दस बजे पटना जंकशन गोलंबर को जाम कर विरोध में नारेबाजी करने लगे. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो गयी. जाम को देखते हुए पुलिस वहां पहुंच कर चालकों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया.

ऑटो मेंस यूनियन के अध्यक्ष सुबोध कुमार व पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के पप्पू यादव ने चालकों का नेतृत्व किया. स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की जानकारी मिलने पर विभिन्न मार्गो पर चालकों ने विरोध में परिचालन ठप कर दिया. गांधी मैदान में चालकों ने रोड जाम कर यातायात को बाधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें