दिल्ली : चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदा बिहार का रहने वाला युवक और फिर…

नयी दिल्ली : दिल्ली के चिड़ियाघर में गुरुवार को मानसिक रूप से असंतुलित 25 वर्षीय एक व्यक्ति शेर के बाड़े में कूद गया. खतरे से बेपरवाह व्यक्ति शेर के सामने चला गया, लेकिन चिड़ियाघर कर्मियों ने समय रहते शेर को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसे बचा लिया. इस घटना से 2014 में हुए हादसे की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2019 11:03 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के चिड़ियाघर में गुरुवार को मानसिक रूप से असंतुलित 25 वर्षीय एक व्यक्ति शेर के बाड़े में कूद गया. खतरे से बेपरवाह व्यक्ति शेर के सामने चला गया, लेकिन चिड़ियाघर कर्मियों ने समय रहते शेर को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसे बचा लिया. इस घटना से 2014 में हुए हादसे की यादें ताजा हो गई जब एक व्यक्ति सफेद बाघ के बाड़े में कूद गया था. बाघ के हमले के कारण उस व्यक्ति की मौत हो गयी थी जिसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन को सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने पर मजबूर होना पड़ा.

चिड़ियाघर के अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से बिहार में पूर्वी चंपारण का निवासी रेहान खान, जो सीलमपुर में रहता है, गुरुवार दोपहर शेर के बाड़े में कूद गया और शेर के सामने चला गया. यह सब महज कुछ क्षणों के अंदर हुआ. दिल्ली चिड़ियाघर के प्रवक्ता रियाज खान ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश, लेकिन पहले ही वह 20 फुट गहरे बाड़े में कूद गया. एक अन्य अधिकारी ने कहा, चिड़ियाघर के सुरक्षा अधिकारी रोहित कुमार, क्षेत्राधिकारी सौरभ वशिष्ठ ने तुरंत कार्रवाई की और निदेशक रेणू सिंह ने बचाव अभियान का संचालन किया. बचाव कार्य को 10 अधिकारियों की टीम ने अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version