पटना : पीएमसीएच किडनी विभाग के एचओडी डॉ हेमंत कुमार को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में निदेशक का प्रभार सौंपा गया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने देर रात नोटिफिकेशन वेब साइट पर लोड कर दिया है.
परिसर में तीन बेड का डायलेसिस यूनिट बनाना गया है और इसे किडनी रोग के लिए स्पेशलाइज किया गया है. चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार को अधीक्षक बनाया गया है. प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बताया कि डॉ हेमंत को निदेशक का प्रभार सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर को इंडोक्राइन व किडनी के मरीजों के लिए विकसित किया जा रहा है.