महागठबंधन में नीतीश की ‘नो इंट्री” पर तेजस्वी के बयान को रघुवंश ने बताया ”गैर राजनीतिक”

पटना : आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की महागठबंधन में ‘नो इंट्री’ के संबंध में तेजस्वी के बयान को ‘गैर राजनीतिक’ करार दिया. रघुवंश ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए रविवार को कहा कि जब तक गैर भाजपा दल एकजुट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2019 9:28 AM

पटना : आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की महागठबंधन में ‘नो इंट्री’ के संबंध में तेजस्वी के बयान को ‘गैर राजनीतिक’ करार दिया. रघुवंश ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए रविवार को कहा कि जब तक गैर भाजपा दल एकजुट नहीं होंगे, बीजेपी को हराने को लेकर शंका बनी रहेगी.
नीतीश के महागठबंधन में शामिल होने की संभावना के बारे में तेजस्वी के बयान के संबंध में पूछने पर रघुवंश ने कहा, ”मैं नहीं जानता कि नो इंट्री का दर्खास्त इनके पास आया है. ये नन पॉलिटिकल ‘गैर राजनीतिक’ बयान लगता है.” रघुवंश ने इस संबंध में पूछा, ‘‘कोई दर्खास्त दिया है. बिना दर्खास्त के खारिज करना…”.
उल्लेखनीय है कि नीतीश ने 2017 में महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली थी. महागठबंधन में तब जेडीयू के अलावा कांग्रेस और आरजेडी भी शामिल थे. गौरतलब है कि तेजस्वी ने कहा था कि जो बयान (नीतीश की महागठबंधन में नो इंट्री) वह दे चुके हैं, उससे समझौते का सवाल ही नहीं उठता. रघुवंश के महागठबंधन में नीतीश की वापसी को लेकर बार-बार वकालत करने के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा था कि उनकी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और पार्टी के सभी नेता अपने-अपने विचार रखते हैं.

Next Article

Exit mobile version