पटना : सरकार ने 12 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को किया नियुक्त

पटना : राज्य सरकार ने हाल में अधिवक्ता वर्ग से सीधे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर बहाल 12 जज को नियुक्त किया है. इसमें ब्रजेश कुमार सिंह, लखविंदर सिंह सूद, सुमन कुमार दिवाकर, रविशंकर कुमार, नम्रता अग्रवाल, सीमा भारतिया, मुकंद कुमार, मीतु सिंह, शैलेन्द्र कुमार, मधु अग्रवाल, ब्रजेश कुमार और शैलेन्द्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2019 9:18 AM
पटना : राज्य सरकार ने हाल में अधिवक्ता वर्ग से सीधे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर बहाल 12 जज को नियुक्त किया है. इसमें ब्रजेश कुमार सिंह, लखविंदर सिंह सूद, सुमन कुमार दिवाकर, रविशंकर कुमार, नम्रता अग्रवाल, सीमा भारतिया, मुकंद कुमार, मीतु सिंह, शैलेन्द्र कुमार, मधु अग्रवाल, ब्रजेश कुमार और शैलेन्द्र कुमार शामिल हैं.
इसमें बिहार के रहने वाले चार, दो यूपी, पांच नयी दिल्ली और एक पंजाब के रहने वाले हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इन अभ्यर्थियों की शैक्षणिक, उम्र, अनुभव, आवासीय और स्वच्छ चरित्र संबंधित सभी तरह के मूल प्रमाणपत्रों की विधिवत जांच जिला एवं सत्र न्यायाधीश के स्तर पर किये जायेंगे. इसकी रिपोर्ट पटना हाइकोर्ट को एक महीने के अंदर उपलब्ध करा दी जायेगी. इन्हें योगदान देने से पहले स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के अलावा शादी-विवाह में तिलक या दहेज नहीं लेने या देने से संबंधित घोषणापत्र देना होगा.

Next Article

Exit mobile version