पटना : बिजली बिल वसूल कर गोलमाल करनेवाले तीन मीटर रीडरों समेत कुछ स्काडा स्टाफ के खिलाफ पेसू द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पेसू कर्मचारियों ने 10 विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल के 6 लाख 84 हजार 608 रुपये की वसूली की. इसमें कुछ राशि कार्यालय में जमा की, तो कुछ डकार गये.
कई माह से चल रहा था खेल : बताया जाता है कि पेसू में कई महीनों से विद्युत बिल के गोलमाल का खेल चल रहा था. उपभोक्ताओं से बिल तो वसूला जा रहा था, लेकिन उसे कार्यालय में सही ढंग से जमा नहीं किया जा रहा था.
पूरा पैसा जमा करने के बाद भी जब उपभोक्ताओं को फिर से बकाया का बिल मिलने लगा, तो बोरिंग कैनाल रोड के रामजन्म मार्केट के कमलदेव कमल के प्रतिनिधि नासिर खान ने विभाग में शिकायत की. पेसू ने उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए 12 जुलाई को सहायक विद्युत अभियंता कैसर परवेज, सुनील कुमार व गिरींद्र मोहन चौधरी की तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी.
जांच में वैसे 10 उपभोक्ताओं के नाम सामने आये, जिनसे बिजली बिल वसूला गया, लेकिन पूरी राशि जमा नहीं की गयी थी. इस बाबत पेसू के मीटर रीडर यत्येंद्र कु मार, मधुरंजन उर्फ मनोरंजन व विशाल कुमार के अलावा पेसू व स्काडा के कुछ अज्ञात कर्मचारियों पर सचिवालय थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन वे सब फरार हैं.