भाड़ा मांगने पर महिला सिपाही ने टेंपोचालक को मारा थप्पड़

पटना : लोदीपुर पुलिस लाइन के सामने एक टेंपो चालक को महिला ट्रैफिक पुलिस ने थप्पड़ रसीद कर दी. चालक का इतनी ही गलती थी कि उसने महिला पुलिस से पांच रुपये भाड़ा मांग दिया. इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी तो महिला पुलिस ने चालक से कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 10, 2019 4:48 AM

पटना : लोदीपुर पुलिस लाइन के सामने एक टेंपो चालक को महिला ट्रैफिक पुलिस ने थप्पड़ रसीद कर दी. चालक का इतनी ही गलती थी कि उसने महिला पुलिस से पांच रुपये भाड़ा मांग दिया. इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी तो महिला पुलिस ने चालक से कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस मांगना शुरू कर दिया.

इसके बाद जबरन उसकी गाड़ी पर फिर से बैठ गयी और गांधी मैदान ट्रैफिक थाना ले आया. लोगों ने इस दौरान महिला पुलिस को समझाने की कोशिश की तो वह उनसे भी भिड़ गयी. एक मीडियाकर्मी ने भी समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि जो करना है वाे कर लो.
कोतवाली से पहुंची थी पुलिस लाइन
शुक्रवार को दिन में महिला पुलिसकर्मी कोतवाली के समीप से टेंपो पर बैठी और लोदीपुर पुलिस लाइन पहुंची. जहां टेंपो चालक ने भाड़ा मांगा. इस पर महिला पुलिसकर्मी आग बबूला हो गयी और चालक को थप्पड़ रसीद कर दिया. इसके साथ ही उसके गाड़ी के कागजात मांगने लगी. इतना ही नहीं चालक पर अपशब्द बोलने का भी आरोप लगाया. लोगों की भीड़ ने महिला पुलिसकर्मी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन फिर भी वह नहीं मानी.

Next Article

Exit mobile version