10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पटना: पटना विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री द्वारा जारी आदेशों के विरोध सहित कई अन्य मांगों को लेकर विधान सभा मार्च कर रहे विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र-छात्रओं की गुरुवार को पुलिस ने बर्बरता के साथ पिटाई कर दी. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने छात्रों को चारों ओर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने छात्रओं […]

पटना: पटना विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री द्वारा जारी आदेशों के विरोध सहित कई अन्य मांगों को लेकर विधान सभा मार्च कर रहे विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र-छात्रओं की गुरुवार को पुलिस ने बर्बरता के साथ पिटाई कर दी.

डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने छात्रों को चारों ओर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने छात्रओं को भी नहीं बख्शा और उन पर जम कर डंडे बरसाये. दोनों ओर से रोड़ेबाजी भी हुई. घटना के विरोध में छात्रों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसमें करीब तीन दर्जन छात्र-छात्रएं चोटिल हो गये. कुछ छात्रों को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयी हैं. इस मामले में पुलिस ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आठ छात्रों को को गिरफ्तार कर लिया है.

इन मांगों को लेकर निकाला था जुलूस छात्रों पर से एफआइआर वापस लेने, नामजद छात्रों की डिग्री रद्द करने व उनका एडमिशन नहीं लेने का फरमान वापस लेने, छात्रों को हॉस्टल आवंटन करने, अनुपस्थित होने पर 50 रुपये फाइन, नामांकन में आरक्षण नियमों की अनदेखी की जांच, रिक्त शिक्षकों व कर्मचारियों के पदों पर बहाली, सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खोलने व छात्र संघ चुनाव कराने आदि मांगों को लेकर छात्र गुरुवार को बारह बजे पटना कॉलेज में एकत्रित हुए. वहां से छात्रों का जुलूस अशोक राजपथ, कारगिल चौक, फ्रेजर रोड, डाकबंगला, बेली रोड, बुद्ध मार्ग होते आर ब्लॉक जानेवाला था. इसी बीच उन्हें डाकबंगला चौराहे पर ही पुलिस ने जुलूस को आगे बढ़ने से रोक दिया. छात्र आगे बढ़ने और आर ब्लॉक की ओर जाने देने की जिद कर रहे थे, लेकिन पुलिस उन्हें आगे बढ़ने नहीं दे रही थी.

थानाप्रभारी का कॉलर पकड़ा, की मारपीट
इसीके बाद पुलिस और छात्रों के बीच झड़प शुरू हुई और देखते-ही-देखते डाकबंगला चौराहा रणक्षेत्र में बदल गया. पुलिस ने छात्रओं को भी नहीं बख्शा और उन पर भी लाठियां चलायीं. लाठी चार्ज के दौरान कई छात्र गिरने से चोटिल हो गये. पुलिस ने उनकी भी खूब पिटाई की. यही नहीं आसपास जो छात्र प्रदर्शन में नहीं थे, वे भी पुलिस की पिटाई के शिकार हो गये. ऐसे छात्र डाकबंगला चौराहे पर ही किसी दुकान में खड़े थे या खरीदारी कर रहे थे. मौके से पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये छात्र-छात्रओं में एआइडीएसओ की सुमन लता मौर्या, शिमला कुमारी, साधना कुमारी, नताशा, दीपिका, अफरोज आलम, सरोज कुमार सुमन शामिल हैं. वहीं संजय कुमार, पुष्पेंद्र, आजाद चांद, राज सिन्हा, महफूज आदि को चोटें लगी हैं. एक छात्र मयंक कुमार का सिर फट गया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कोतवाली थानाप्रभारी अजय कुमार का कॉलर पकड़ लिया और मारपीट भी की. कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. रोड़े बरसाये, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.

अपराधियों की तरह ठूंसा गया गाड़ी में
एआइएसएफ के राज्य सचिव ने बताया कि प्रदर्शन कर रही छात्राओं के साथ र्दुव्‍यवहार किया गया और इसमें एक छात्र के कपड़े भी फट गये. वहीं छात्रओं को अपराधियों की तरह पुलिस गाड़ी में ठूंस कर थाने लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें