पटना : 31 अगस्त तक सभी योजनाओं से जोड़े जायेंगे एइएस से पीड़ित परिवार

जीविका समूह की बढ़ेगी सक्रियता, तो आयेगा परिवर्तन : सीएम मुख्यमंत्री के समक्ष एइएस पीड़ित परिवार से संबंधित सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का किया गया प्रस्तुतीकरण पटना : मुजफ्फरपुर के एइएस से पीड़ित परिवारों के बच्चों की मौत का मुख्य कारण गरीबी और कुपोषण है. जीविका समूह ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 1, 2019 7:00 AM
जीविका समूह की बढ़ेगी सक्रियता, तो आयेगा परिवर्तन : सीएम
मुख्यमंत्री के समक्ष एइएस पीड़ित परिवार से संबंधित सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का किया गया प्रस्तुतीकरण
पटना : मुजफ्फरपुर के एइएस से पीड़ित परिवारों के बच्चों की मौत का मुख्य कारण गरीबी और कुपोषण है. जीविका समूह ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष पेश अपनी रिपोर्ट में ये बातें कही हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पीड़ित परिवारों को 31 अगस्त तक सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया है. उन्हें राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
बुधवार को मुख्यमंत्री के समक्ष मुजफ्फरपुर के एइएस (एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम) से पीड़ित पांच प्रखंडों के 538 परिवारों के बीच करायी गयी आर्थिक-सामाजिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गयी. इस क्रम में एक प्रजेंटशन भी दिया गया, जिसमें पीड़ितों की पूरी परिस्थिति को उजागर किया गया. रिपोर्ट के मर्म को समझने के बाद पर सीएम ने पीड़ितों की स्थिति को सुधारने के लिए 31 अगस्त तक सभी प्रमुख एवं जरूरी योजनाओं से इन्हें जोड़े जाने का निर्देश दिया.
सीएम ने कहा कि जिन परिवारों के पास अपना शौचालय नहीं है, इनके लिए शौचालय का निर्माण कराया जाये, स्वयं सहायता समूह से जोड़कर सतत जीविकोपार्जन योजना, हर घर नल का जल योजना समेत ऐसी अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाये. इस इलाके के सभी बच्चों का टीकाकरण प्रमुखता से कराया जाये. तीन महीने के अंदर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन करा दिया जाये. साथ ही पीड़ित परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिये जाये. प्रस्तुतिकरण के दौरान इन परिवारों के लिए पूरी कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version