पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर ‘पिछले दरवाजे से प्रवेश’ करने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि महाराजगंज उपचुनाव परिणाम ने अगले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर राजद की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.
उपचुनाव में जीत के बाद आज नवनिर्वाचित सदस्य प्रभुनाथ सिंह का स्वागत करते हुए उन्होने दावा किया कि महाराजगंज उपचुनाव परिणाम ने अगले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर राजद की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. लालू ने कहा कि इस उपचुनाव में राजग की केवल एक लोकसभा सीट पर नहीं बल्कि छह विधानसभा सीट पर हार हुई है.
इस उपचुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा और जदयू के बीच जारी बयानबाजी के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि भाजपा में जिस तरह से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की जोर-शोर से चर्चा है, ऐसे में नीतीश को भाजपा से अलग हो जाना चाहिए. अपनी जीत के बारे में प्रभुनाथ ने कहा कि महराजगंज की जनता ने उन्हें नीतीश को वास्तविकता के धरातल पर ले आने के लिए चुना है.