मेयर-नगर आयुक्त विवाद का अंत कब
हाइकोर्ट व नगर विकास विभाग में भी पहुंचा मामला फिर नहीं सुलझा विवाद
काम से ज्यादा आरोप प्रत्यारोप में बीत रहा समय
पटना : हाइकोर्ट ने नगर आयुक्त के तबादले पर रोक लगाते हुए कहा कि मेयर पद के लायक नहीं हैं. सोमवार को हाइकोर्ट की टिप्पणी के बाद अहम सवाल यह है कि मेयर व नगर आयुक्त के विवाद का हल कैसे निकलेगा ताकि शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें.
मेयर का आरोप है कि स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन नहीं हो रहा है. अगर बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन होता, तो शहर में नागरिक सुविधाएं बेहतर होतीं. नगर आयुक्त जनहित की योजनाओं को छोड़ मुख्य विपक्ष की भूमिका में हैं. इस कारण मेयर से आये दिन विवाद होता रहता है. नगर आयुक्त का कहना है कि निगम में सभी काम के लिए वह जिम्मेवार नहीं हैं. हर काम के लिए अलग-अलग अधिकारी हैं और उनकी भी जिम्मेवारी है. सबसे बड़ा सवाल है कि नियमानुसार काम नहीं करने दिया जा रहा है. अगर नियमानुसार काम होता, तो विवाद नहीं होता.
विपक्ष की अलग राजनीति
डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता व विपक्षी पार्षद एक प्लेटफॉर्म पर राजनीति कर रहे हैं. इन लोगों ने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया, लेकिन एक वोट से प्रस्ताव गिर गया. विपक्ष का आरोप है कि वार्डो की कुल संख्या का 50 प्रतिशत वोट मिले, तो अध्यक्ष को निर्णायक वोट देने का अधिकार है. हालांकि, निर्णायक वोट नहीं देने दिया गया. इसको लेकर भी विपक्ष ने हाइकोर्ट में मामला दर्ज कराया है. नगर आयुक्त व मेयर के विवाद में विपक्षी पार्षद भी अपनी रोटी सेक रहे हैं और जनहित की योजना छोड़ मेयर की कुरसी खींचने में जुटे हैं.
कूड़ा प्वाइंटों पर रखे जायेंगे डस्टबीन
पटना. राजधानी के कूड़ा प्वाइंट पर अब कचरा बिखरा हुआ नहीं मिलेगा. इसके लिए निगम प्रशासन कूड़ा प्वाइंट पर डस्टबीन रखने की व्यवस्था कर रहा है. बुडको ने निगम प्रशासन को सौ डस्टबीन उपलब्ध करा दिया है,जिन्हें नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के कूड़ा प्वाइंट पर एक से दो दिनों भी रखना शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही पांच सौ और डस्टबीन मंगाये जा रहे हैं, जो बांकीपुर और कंकड़बाग के साथ-साथ शेष नूतन राजधानी अंचल में लगेंगे. कूड़ा प्वाइंट पर डस्टबीन रखे जाने के बाद इधर-उधर कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई होगी. बुडको निगम प्रशासन को छह सौ डस्टबीन उपलब्ध कराने के साथ पांच कॉम्पेक्टर भी उपलब्ध करायेगा. नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने बताया कि शहर की बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन गंभीर है. छह सौ डस्टबीन के साथ पांच सौ हाथ गाड़ी भी खरीदी जा रही है, जिनसे कचरा का उठाव होगा.