पिता ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, छह छात्र हिरासत में
पटना : कालीघाट पर शनिवार की दोपहर 9 वीं के छात्र सोनू (16 वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी है. पुलिस व गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन देर रात तक उसका शव नहीं मिला था. घटना के दौरान सोनू के दोस्तों ने उसके पिता को इसकी सूचना दी. पिता ने काली घाट व पीरबहोर थाने पर जम कर हंगामा किया तथा रास्ता जाम की कोशिश की.
उन्होंने दोस्तों द्वारा हत्या कर नदी में फेंकने का आरोप लगाया. पुलिस ने आरोपित सभी छह छात्रों को हिरासत में ले लिया है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के रोड नंबर चार में रहने वाले रत्नेश कुमार इलेक्ट्रिशियन हैं. उनका पुत्र सोनू पाटलिपुत्र हाइस्कूल में पढ़ता था. पिता का कहना है कि शनिवार की सुबह 10.30 बजे सोनू के छह दोस्त घर पर आये थे.
सभी एक साथ घर से निकले व गंगा नदी के काली घाट पर नहाने चले गये थे. करीब 11.30 बजे सोनू के एक दोस्त ने फोन कर उसके डूब जाने की सूचना दी. आनन-फानन में वह कालीघाट पहुंचे. बताया जाता है कि पिता ने स्थानीय लोगों के साथ कालीघाट के पास सड़क जाम की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत किया. पिता के लिखित आवेदन के बाद पुलिस ने फिलहाल उक्त छात्रों को हिरासत में ले लिया है.