पटना : नामांकन पत्रों की जांच में पास हुए रामविलास पासवान

पटना : लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य का प्रमाणपत्र शुक्रवार को मिल जायेगा. बुधवार को उनके नामांकन पत्र की जांच की गयी. इसमें उनका नामांकन सही पाया गया. भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद के लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी. राज्यसभा की रिक्त हुई सीट के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 27, 2019 6:50 AM
पटना : लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य का प्रमाणपत्र शुक्रवार को मिल जायेगा. बुधवार को उनके नामांकन पत्र की जांच की गयी. इसमें उनका नामांकन सही पाया गया. भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद के लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी.
राज्यसभा की रिक्त हुई सीट के लिए एक मात्र नामांकन एनडीए की ओर से पासवान ने दाखिल किया था. शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. राज्यसभा के एकमात्र नामांकन होने के कारण उनको नाम वापसी के अंतिम दिन प्रमाणपत्र सौंप दिया जायेगा. निर्वाचित होने के बाद उनका कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक होगा.

Next Article

Exit mobile version