पटना : इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के छात्र-छात्राओं के सपने को साकार करने के लिए पेस ने सुपर-100 बैच का शुभारंभ किया है. इसका मुख्य उद्देश्य सूबे के मेधावी छात्र-छात्रओं को नि:शुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है, ताकि वे इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में टॉप रैंक प्राप्त कर सकें.
इस सुपर-100 बैच में पेस के पटना केंद्र की ओर से 50 छात्र-छात्रओं का दो वर्षीय फाउंडेशन कोर्स एवं 50 विद्यार्थियों का एक वर्षीय टारगेट कोर्स में नामांकन लिया जायेगा. सुपर-100 के छात्र-छात्राओं को ट्यूशन फी में 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. सुपर 100 के छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा.
उनका चयन 10वीं व 12वीं के रिजल्ट के आधार पर होगा. इसके लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक एवं सीबीएसइ बच्चों के लिए सीजीपीए-8 रखा गया है. छात्र-छात्राओं को पंजीयन फॉर्म एवं नामांकन प्रक्रिया की जानकारी पेस के पटना प्रथम तल, जुगेश्वर भवन, मेन बोरिंग रोड केंद्र पर दी जा रही है. नामांकन फार्म छह जून से उपलब्ध कराया जायेगा जिसकी कीमत 100 रुपये निर्धारित है. यह पेस के पटना केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है. रिजल्ट 25 जून को घोषित किया जायेगा. सुपर 100 के फाउंडेशन एवं टारगेट कोर्स का बैच 28 जून से प्रारंभ होगा.