पालीगंज : सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा गांव में छापेमारी कर लौट रहे विद्युतकर्मियों की जम कर पिटाई कर दी. साथ ही उनके बाइक को भी जला डाला. विद्युत कंपनी के सहायक अभियंता प्रभात आनंद ने बताया कि वह मंगलवार की शाम कनीय अभियंता व कर्मी श्री भगवान शर्मा, चंदन कुमार व गुड्डू पांडेय के साथ छापेमारी करने करहरा पहुंचे.
इस दौरान ग्रामीणों के साथ बक-झक हुई. इस दौरान बलराज सिंह, ओम प्रकाश सिंह व लोम कुमार ने देख लेने की धमकी देते हुए लौट गये. बाद में काम समाप्त कर लौट रहे कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. कर्मी किसी तरह जान बचा कर भागे, लेकिन उनकी बाइक वहीं रह गयी, जिसे गुस्साये ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया.वहीं , ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी के कर्मियों पर मीटर जांच करने के बहाने जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया है.इस बाबत सिगोड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि सहायक अभियंता ने बलराज सिंह, ओमप्रकाश सिंह व लोम कुमार के विरुद्ध मारपीट करने व गाड़ी जलाने का मामला दर्ज कराया है.