हर विधानसभा सीट पर एनडीए को बंपर वोट

पटना : लोकसभा चुनाव के परिणाम चौकानेवाले ही नहीं यह राज्य के विधानसभाओं के भी ताजा जनादेश हैं. यह ऐसा चुनाव परिणाम है जिसमें राजद सहित अन्य विपक्ष के जीते हुए विधायक अपने ही विधानसभा में जनता द्वारा नकार दिये गये हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2019 2:38 AM

पटना : लोकसभा चुनाव के परिणाम चौकानेवाले ही नहीं यह राज्य के विधानसभाओं के भी ताजा जनादेश हैं. यह ऐसा चुनाव परिणाम है जिसमें राजद सहित अन्य विपक्ष के जीते हुए विधायक अपने ही विधानसभा में जनता द्वारा नकार दिये गये हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि लोकसभा चुनाव में बिहार विधानसभा के 243 सीटों में 225 विधानसभा क्षेत्र में एनडीए आगे रहा है.

महागठबंधन के दिग्गज नेताओं को उनके प्रभुत्व वाले इलाके में भी एनडीए की तुलना में कम वोट मिले. लोकसभा चुनाव के वोट को आधार माना जाये तो अगले विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन को जोर का झटका लग सकता है.

आठ विधानसभा क्षेत्रों में ही राजद को है एनडीए से बढ़त: राजद को विधानसभा 2015 के चुनाव में कुल 81 सीटें हासिल हुई थी. वर्तमान लोकसभा चुनाव परिणाम के आंकड़े बता रहे हैं कि सिर्फ राजद को आठ विधानसभा क्षेत्रों में ही एनडीए प्रत्याशियों से अधिक मत प्राप्त हुए.

विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने राजद के प्रत्याशी को एनडीए प्रत्याशी से महज 242 मतों की बढ़त देकर उनकी लाज बचा ली. उधर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के विधानसभा क्षेत्र महुआ में एनडीए के प्रत्याशी को अधिक मत मिला है.

स्थिति तो यहां तक आ पहुंची कि राजद के दरभंगा लोकसभा के प्रत्याशी व अलीनगर के विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी अपनी ही विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी से अधिक मत नहीं ला सके. इसी तरह की स्थिति सारण लोकसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय परसा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से कम मत प्राप्त कर सके.

हाजीपुर से राजद के प्रत्याशी व राजापाकर के विधायक शिवचंद्र राम भी अपने विधानसभा क्षेत्र में लोजपा प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस के सामने नहीं टिक सके. राजद के लिए तो यह कांग्रेस के विधायकों के क्षेत्र की तीन विधानसभा क्षेत्रों को छोड़ दिया जाये तो बाकी 24 विधानसभा क्षेत्रोंमें जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है.

Next Article

Exit mobile version