पटना . बाढ़ के कारगिल चौक के समीप शनिवार की सुबह गैंगवार में मारे गये प्रकाश कुमार उर्फ कारू सिंह उर्फ हनी सिंह की मां को विधायक अनंत सिंह ने 15 दिन पहले ही धमकी दी थी और चेताया था कि अगर भोला सिंह के साथ रहोगे, तो परिणाम बुरा होगा.
यह कहना है कारू सिंह के भाई रंधीर कुमार का. रंधीर ने कहा कि मां को विधायक अनंत सिंह ने घर पर बुलाया और फिर धमकी दी.
लेकिन, कारू ने बात नहीं मानी. विधायक ने कहा था कि तुम्हारा बेटा भोला सिंह के साथ है, इसलिए संभल जाओ. इसकी शिकायत मां ने कहीं नहीं की थी. दूसरी ओर, पुलिस द्वारा मौके से नौ एमएम की चार गोलियां, खाली खोखा, चार सिम और एक लव लेटर बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, इस हत्याकांड को लेकर दोनों पक्षों के बीच गोलबंदी शुरू हो गयी है. घटनास्थल के आसपास सन्नाटा रविवार को पसरा था.