बिहार-झारखंड के नये प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त बने एसडी झा

पटना : केंद्रीय वित्त मंत्रालय के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बिहार-झारखंड सर्किल में नये प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (पीसीसीआइटी) के रूप में शंभु दत्त झा को नियुक्त किया है. बोर्ड ने 14 राज्यों में पीसीसीआइटी का तबादला किया है. बिहार-झारखंड के तत्कालीन पीसीसीआइटी केसी घुमारिया को नयी दिल्ली स्थित आयकर मुख्यालय में डायरेक्टर जनरल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 15, 2019 6:19 AM

पटना : केंद्रीय वित्त मंत्रालय के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बिहार-झारखंड सर्किल में नये प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (पीसीसीआइटी) के रूप में शंभु दत्त झा को नियुक्त किया है. बोर्ड ने 14 राज्यों में पीसीसीआइटी का तबादला किया है. बिहार-झारखंड के तत्कालीन पीसीसीआइटी केसी घुमारिया को नयी दिल्ली स्थित आयकर मुख्यालय में डायरेक्टर जनरल ऑफ इनकम टैक्स (प्रशासन) बनाया गया है. शंभु दत्त झा 1984 बैच के आइआरएस अधिकारी हैं और सहरसा जिले के ही रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version