पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी छात्रों की हड़ताल यथावत रही. हड़ताल पर गये पीजी व यूजी स्टूडेंट ने धरनास्थल पर ही पुस्तकों को लेकर पढ़ाई की. छात्रों का कहना था कि छात्रवास में पुलिस प्रशासन की ज्यादती के कारण रहना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में वे लोग धरनास्थल पर ही पढ़ाई करते हुए विरोध कर रहे हैं.
हड़ताल पर गये जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तब तक उनका आंदोलन यथावत रहेगा. हालांकि, जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने के बाद भी अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में मरीजों के उपचार की कमान सीनियर डॉक्टरों ने संभाल रखी है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल इकाई के आह्वान पर हड़ताल पर गये पीजी व यूजी स्टूडेंट अपनी चार सूत्री मांगों के लिए इमरजेंसी गेट के बाहर धरना दिया. धरना पर इकाई के अध्यक्ष विजय शंकर प्रसाद , सचिव राहुल कुमार सिन्हा, राजकुमार शर्मा, आलोक कुमार आदि छात्र बैठे थे. धरना के बाद छात्रों का शिष्टमंडल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे से मिला और ज्ञापन सौंपा.