नवादा : बिहार के नवादा जिले में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा के आवास के सामने सड़क किनारे एक बोरे में पड़ा बम फटने से उसकी चपेट में आकर आज सुबह तीन बच्चे जख्मी हो गये.
पुलिस उपाधीक्षक शहरियार अख्तर ने बताया कि स्टील के तीन डिब्बों में तीन बम एक बोरे में डालकर रखे हुए थे. उनमें से एक में अचानक विस्फोट हो जाने से वहां खेल रहे तीन बच्चे जख्मी हो गये. नगर थाना क्षेत्र में घटी इस घटना के बारे में अख्तर ने बताया कि बच्चों ने खेल खेल में बोरे से बम निकाल लिए और उनमें से एक जमीन पर गिरने से फट गया, जिससे बच्चे घायल हो गए.
घायलों में से दो बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जबकि एक का इलाज नवादा जिला सदर अस्पताल में किया जा रहा है. अख्तर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.