पटना: सेवानिवृत्त मोबाइल दारोगा रमेश पाठक ने भ्रष्टाचार से अजिर्त धन जमीन खरीदने में खूब लगाया है.
आय से अधिक संपत्ति मामले के आरोपित पाठक के पास जमीन, फ्लैट व दुकानों के 23 कागजात आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) को मिले हैं.
इनमें एक लाख से लेकर 23 लाख तक की अनुमानित संपत्ति अजिर्त की गयी है. बरामद अचल संपत्ति से संबंधित कागजात का मूल्यांकन कराया जा रहा है.