पटना : भाजपा के ओबीसी मोर्चा का सम्मेलन आज से, कल आयेंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

पटना : भाजपा के अखिल भारतीय ओबीसी मोर्चा का पहला सम्मेलन शहर के बापू सभागार में 15 से 16 फरवरी को होने जा रहा है. इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास संयुक्त रूप से करेंगे. पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इसका उद्घाटन करना था, लेकिन जम्मू-कश्मीर में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2019 6:54 AM
पटना : भाजपा के अखिल भारतीय ओबीसी मोर्चा का पहला सम्मेलन शहर के बापू सभागार में 15 से 16 फरवरी को होने जा रहा है. इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास संयुक्त रूप से करेंगे.
पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इसका उद्घाटन करना था, लेकिन जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को हुए आतंकी हमले को लेकर उनका पटना दौरा रद्द कर दिया गया.
केंद्रीय मंत्री उमा भारती, सीआर चौधरी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, सुधा यादव समेत अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.
इसमें पूरे देश से ओबीसी वर्ग के करीब छह हजार चुनिंदा प्रतिनिधि शामिल होंगे. अलग-अलग क्षेत्रों के सांसद, विधायक, विशिष्ट पदाधिकारियों के अलावा चुनिंदा कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे. ये सभी मिलकर लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे. दूसरे दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल होंगे. इनके साथ केंद्र के करीब एक दर्जन मंत्री इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version