पटना : मुखिया को दी जायेगी नलकूपों के संचालन की जिम्मेदारी

पटना : प्रदेश में अब ग्राम पंचायतों के मुखिया को सरकारी नलकूपों के संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी. इस संबंध में लघु जल संसाधन विभाग में तैयारी चल रही है. इससे सबंधित प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद यह लागू हो जायेगा. इससे पहले भी राज्य के नलकूपों के संचालन की जिम्मेदारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 9:16 AM
पटना : प्रदेश में अब ग्राम पंचायतों के मुखिया को सरकारी नलकूपों के संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी. इस संबंध में लघु जल संसाधन विभाग में तैयारी चल रही है. इससे सबंधित प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद यह लागू हो जायेगा. इससे पहले भी राज्य के नलकूपों के संचालन की जिम्मेदारी संस्था, समूह या व्यक्ति को देने के लिए टेंडर निकाले गये थे, लेकिन उसका अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आया था.
लघु जल संसाधन विभाग के सूत्रों का कहना है कि राज्य में करीब 5000 नलकूप चालू हालत हैं. वहीं, करीब 3000 नलकूप मरम्मती के इंतजार में खराब पड़े हैं. करीब डेढ़ हजार नलकूप बेकार हो चुके हैं. ऐसे में करीब 8000 नलकूपों के संचालन की जिम्मेदारी सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया में बांट दी जायेगी. खराब पड़े नलकूपों की मरम्मती मुखिया करवायेंगे, लेकिन इसका खर्च लघु जल संसाधन विभाग वहन करेगा.

Next Article

Exit mobile version