पटना : लघु सिंचाई परियोजनाओं के लिए कर्मियों की कमी होगी दूर

पटना : लघु सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए कर्मियों की कमी दूर की जायेगी. इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत कनीय अभियंता और सहायक अभियंता के खाली पदों को भरने के लिए एक प्रस्ताव तकनीकी सेवा आयोग को भेजा गया है. इसके साथ ही कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2018 8:33 AM
पटना : लघु सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए कर्मियों की कमी दूर की जायेगी. इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत कनीय अभियंता और सहायक अभियंता के खाली पदों को भरने के लिए एक प्रस्ताव तकनीकी सेवा आयोग को भेजा गया है.
इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता के खाली पद पर सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता के खाली पद पर सेवानिवृत्त सहायक अभियंताओं के साथ ही नये अभियंताओं को भी संविदा पर रखा जाना है. सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में लघु सिंचाई परियोजनाओं को शुरू करने की योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन कर्मियों की कमी के कारण इनका क्रियान्वयन समय पर नहीं हो पाता है.

Next Article

Exit mobile version