पटना: स्टेट बैंक की नगवां शाखा द्वारा सोमवार को नौबतपुर स्थित मालतीधारी कॉलेज में कार लोन मेला का आयोजन किया गया.
मेले में कारलो ऑटोमोबाइल्स, आशियाना हुंडई, अलंकार मोटर्स, बुद्धा टोयटा, प्रियदर्शिनी मोटर्स ने अपनी-अपनी ब्रांड कार के साथ हिस्सा लिया.
एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में नगवां शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह, फील्ड अफसर रश्मि कुमारी सहित कॉलेज के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मौजूद रहे.