बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत पटनबीघा गांव से पुलिस ने आज सुबह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया. इस्लामपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी का नाम अरविंद कुमार वर्मा है और वह पटनबीघा गांव का ही निवासी है.
इस्लामपुर इलाके में सक्रिय वर्मा ने एक माह पूर्व सोहजन्ना और पंचलोहा गांव के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही एक सड़क के ठेकेदार देवनारायण प्रसाद से लेवी के रुप में पांच लाख रुपये की मांग की थी. थाना प्रभारी ने बताया कि वर्मा के मोबाइल फोन को पुलिस ने सर्विलांस पर रखा था और उसी के आधार पर आज सुबह उसे पटनबीघा गांव से गिरफ्तार किया गया.