पटना : नेपाल बॉर्डर से नक्सली रामबाबू पकड़ाया

पटना : एसएसबी की टीम ने नेपाल बॉर्डर से एक नक्सलवादी को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बलों को उसकी लंबे समय से तलाश थी. नक्सलवादी को स्थानीय थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. एसएसबी के कमांडर रितुराज क्यूआरटी टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र पारू के पास से अभियान रामबाबू प्रसाद पंडित पुत्र शंकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 14, 2018 6:18 AM
पटना : एसएसबी की टीम ने नेपाल बॉर्डर से एक नक्सलवादी को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बलों को उसकी लंबे समय से तलाश थी. नक्सलवादी को स्थानीय थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
एसएसबी के कमांडर रितुराज क्यूआरटी टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र पारू के पास से अभियान रामबाबू प्रसाद पंडित पुत्र शंकर प्रसाद निवासी नारायणपुर थाना राजेपुर , जिला पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार कर लिया. नक्सल गतिविधियों में संलिप्त रामबाबू अपनी पार्टी का इंतजार कर रहा था.
इसी दौरान एसएसबी की टीम ने उसे धर दबोचा. नक्सली के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में संगीन मामले दर्ज हैं. राजेपुर थाना में तीन मामले हैं. कांड संख्या 22/08 एवं 65/08 एवं 123/14, थाना सिवाई पट्टी कांड संख्या 41/09, तरियानी में कांड संख्या 143/09 इसके अलावा एक अन्य थाने में भी मामला दर्ज है.
नक्सलियों से बड़ी मात्रा में बरामद हुआ विस्फोटक
पटना : नक्सलवादी सुरक्षा बलों से खुद को बचाने के लिए लैंड माइंस और केन बम का उपयोग कर रहे हैं. बीते छह माह में एसटीएफ ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इस दौरान नक्सलवादियों से सुरक्षाबलों की सात बार सीधी मुठभेड़ हुई. इसमें 4627 एम्युनेशन बरामद हुआ है.
55 किलोग्राम हैवी विस्फोटक पदार्थ , 6031 डिटोनेटर्स और 22 लैंड माइंस और केन बम भी बरामद किये हैं. 2013 में 1163870, 2014 में 522380, 2015 में 291881, 2016 में 435680, 2017 में 192600 और 2018 में 926772 रुपये नकद जब्त किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version